केशव धाम ने जीता जिला स्तर पर द्वितीय स्थान।

वृंदावन। भारतीय स्काउट/गाइड द्वारा 27-28 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय जिला सर्वोच्च स्काउट दल प्रतियोगिता का आयोजन के.एम. विश्वविद्यालय, पाली डुंगरा, सौंख में किया गया। इस प्रतियोगिता में रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, केशव धाम के केशव स्काउट दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुआ।

इस अवसर पर आयोजित वंदना सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेश्वर प्रताप जी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा, “प्रत्येक छात्र को अपने कौशल का विकास करना चाहिए। हमारे छात्र हुनरमंद बनें और कोई न कोई कार्यकौशल अवश्य सीखें। हमें नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनना चाहिए।”

विद्यालय के स्काउट मास्टर श्री शिवम जी और प्रधानाचार्य श्री लोकेश्वर प्रताप जी ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विजेंद्र जी और श्री राम मोहन जी ने किया। विद्यालय के केशव स्काउट दल की इस शानदार उपलब्धि पर सभी आचार्यों और आचार्या बहनों ने हर्ष व्यक्त किया।