शिशुभारती शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

एटा। सरस्वती शिशु मन्दिर, रेलवे मार्ग, एटा में आज शिशुभारती छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। संसद के मनोनीत पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर0 के0 शर्मा जी प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय, जितेन्द्रपाल सिंह जी अधिवक्ता डीजीसी, विद्यालय प्रबन्धक सर्वेश बाबू दीक्षित जी, प्रधानाचार्य दद्दन सिंह जी मां शारदा के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन से किया।
प्रधानाचार्य जी द्वारा आगन्तुक अतिथियों का परिचय कराया गया एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा माँ शारदे को साक्षी मानकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, उपमंत्री, सेनापति, उपसेनापति आदि पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। साथ ही विद्युत, उद्यान, स्वच्छता, जल, कम्प्यूटर, जल, अतिथि, वन्दना, अनुशासन आदि विभागों के सहायकों को भी शपथ दिलायी।

तदोपरान्त जितेन्द्रपाल सिंह जी ने शिशुभारती व छात्र संसद पर प्रकाश डालते हुये पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध कराया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश का शासन चलाने के लिए मंत्री परिषद का गठन होता है। उसी प्रकार विद्यालय की गतिविधियों में भईया-बहन अपनी-अपनी सहभागिता रख सकें तो शिशु भारती का गठन किया जाता है। जिसमें भईया-बहनों को विभागों का दायित्व देकर जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न किया जाता है। जिससे उनके कार्य में निखार आता है। नेतृत्व करने के गुण भी सीखने को मिलते हैं। आज नहीं तो कल आने वाला समय युवाओं का है।

कार्यक्रम के अन्त में प्रबन्धक जी द्वारा आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में ही शुरू से ही राष्ट्रप्रेम, धर्म प्रेम के साथ-साथ सत्ता को चलाने के गुण सिखाए जाते हैं। नेतृत्व क्षमता कार्यकुशलता एवं आत्मनिर्भरता का भाव उत्पन्न होता है। विद्यालय से पढ़कर निकलने वाला हर विद्यार्थी कोई राजनीति के क्षेत्र में जाता है, तो कोई प्रशासनिक सेवा पर जाता है। दोनों ही दायित्व ऐसे हैं कि देश के लिए मिलकर काम करने की सोच होनी चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य सूर्यप्रकाश जी ने किया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रामबाबू जी, मुकेश चतुर्वेदी, राम कुमार, सतीश, गौरव सक्सैना, विश्वप्रताप सिंह, आदित्य दीक्षित, रवी वशिष्ठ, निशान्त वर्मा, श्रुति शर्मा, प्रिया आदि उपस्थित थे।