तुलसी मठ के पीठाधीश्वर श्री नीरज नयन दास जी ने छात्रों को दिया आशीर्वाद

बरेली। जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज (Jayanarayan Saraswati Vidya Mandir Inter College Bareilly) में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की परीक्षा से पूर्व इंटर तथा हाईस्कूल के छात्रों के लिए एक आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तुलसी मठ के महन्त श्री नीरज नयन दास ने छात्रों को आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया। उन्होंने छात्रों को एकाग्रता, तथा स्मरण शक्ति बढ़ाने के उपाय बताए और छात्रों के अच्छे प्रदर्शन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने लक्ष्य तक पहुंचने के अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए।

कक्षा द्वादश के छात्र- प्रधानमंत्री भैया शोभित शर्मा, मोहित कुमार तथा एकादश के धनञ्जय अवस्थी ने अपने विचार प्रस्तुत किए और विद्यालय में अपने अनुभव साझा किए तथा अपने हृदय के उद्गार व्यक्त किए।

इससे पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रविशरण सिंह चौहान ने महन्त जी तथा उनके साथ में आये डॉक्टर शिवहरि शुक्ल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को शुभकामना दी। तदुपरांत छात्रों ने जलपान करते हुए तथा भावुक मन से गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर विदाई ली। कार्यक्रम का संचालन श्री वीरेन्द्र मिश्र ने किया।