शिक्षा के साथ कौशल और संस्कारों का संगम बना समर कैम्प

जो सीखा है वह हमारे व्यवहार का हिस्सा बने….. सुभाष जी अग्रवाल (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संस्कार भारती)
आज से प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ के साथ जीवन की शुरुआत करें….. खगेश जी (विभाग सह सेवा प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ)
आगरा। वर्तमान परिवेश में मात्र शिक्षा से बालक का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता सर्वांगीण विकास के लिये हमें बालक को सहायक शैक्षिक क्रियाकलापों से जोड़ना पड़ेगा इस भाव को जीवंत रुप देते हुये दिनाँक 31/05/25 को विगत सप्ताह से चल रहे समर कैम्प का सरस्वती शिशु मंदिर आगरा कैंट में समापन हुआ।
इस कैम्प में भैया बहिनों को 11 प्रकार की एक्टिविटियों से जोड़कर हाथ का हुनर सिखाने का एक वृहद मंच प्रदान किया गया। समर कैम्प की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भैया बहिनों को प्रतिभाग कराकर स्थान प्राप्त भैया बहिनों को मेडल एवं सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए।

समापन सत्र के अवसर पर श्री सुभाष जी अग्रवाल (मुख्य अतिथि), श्री राजहंस शर्मा जी (मुख्य वक्ता), श्री खगेश जी (कार्यक्रम अध्यक्ष) के रुप में उपस्थित रहे।
सप्ताह भर चले इस कैम्प में प्रतिदिन के हिसाब से समाज के विभिन्न गणमान्य लोग, शिक्षाविद, समाज सेवी एवं मातृ संगठन के दायित्ववान कार्यकर्त्ताओं को मिलाकर 85 अतिथियों ने अपनी सहभागिता प्रदान कर बालकों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर सप्ताह भर में बालकों में हुये विकास से प्रभावित होकर जीवाराम मंदिर सुल्तान पूरा के मुख्य महंत श्री मेवालाल तिवारी द्वारा विद्यालय के सभी आचार्य एवं आचार्याओं का सस्नेह स्वागत भी किया गया। विद्यालय स्टाफ के साथ बिना किसी मानदेय के बहिन पूनम एवं बहिन बसिता के द्वारा भैया बहिनों को विभिन्न क्रियाकालापों का सातों दिन प्रशिक्षण प्रदान किया गया इस निमित्त विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समापन सत्र की वेला में प्रबंध समिति एवं समाज के विभिन्न प्रबुद्धजनों के रुप में श्री अशोक वर्मा, श्री फूलसिंह सिकरवार, श्री ओमप्रकाश गर्ग, श्री अशोक अग्रवाल, श्री अमित सिंघल एवं श्री पुष्पेंद्र सिंह सहित विभिन्न गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।