विद्या भारती ब्रज प्रदेश की ‘प्रधानाचार्य कार्य समीक्षा एवं योजना बैठक 2025-26’ का भव्य शुभारंभ, पंचपरिवर्तन व कौशल विकास पर हुआ विचार-विमर्श

विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा आयोजित ‘प्रधानाचार्य कार्य समीक्षा एवं योजना बैठक 2025-26’ का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैर मार्ग अलीगढ़ में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तीन दिवसीय इस बैठक का उद्घाटन विद्या भारती ब्रज प्रदेश के संगठन मंत्री श्री हरी शंकर एवं प्रदेश निरीक्षक श्री यशवीर सिंह ने किया।
अतिथियों का परिचय श्री अमित चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य (कोसी) ने कराया, जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय प्रकाश शर्मा ने अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया।
NEP के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था व कौशल विकास पर बल –
संगठन मंत्री श्री हरी शंकर ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन का आधार है। उन्होंने इस नीति के अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता बताई, जिसमें कौशल विकास को विशेष प्राथमिकता दी गई है। विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान, आत्मनिर्भरता और रोजगारोन्मुखी शिक्षा से जोड़ना समय की मांग है।

‘ पंच परिवर्तन’ आधारित योजना और परिवार केंद्रित दृष्टिकोण –
उन्होंने पंचपरिवर्तन योजना — कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण जागरूकता, संस्कार, स्वावलंबन और सामाजिक समरसता — पर गहराई से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे इन विषयों पर ठोस बिंदु बनाकर विद्यालय स्तर से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मजबूत परिवार व्यवस्था ही सशक्त समाज की नींव है।

गुणवत्ता उन्नयन व अनुशासन पर फोकस –
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कैसे विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाए। इसमें लाइब्रेरी, एटीएल लैब्स, अनुशासन, संस्कार केंद्रों की भूमिका को प्रभावी बनाना तथा अन्य संस्थानों को अपने विचारों के निकट लाने की रणनीतियाँ शामिल रहीं।
विद्यार्थियों में राष्ट्रभावना का संचार –
श्री हरी शंकर ने कहा कि पथ संचलन विद्यार्थियों के लिए केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उनमें अनुशासन, संगठनबद्धता और राष्ट्रभावना उत्पन्न करने का सशक्त माध्यम है।

राष्ट्रीय नेतृत्व से मार्गदर्शन –
बैठक में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री यतींद्र कुमार शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जो संगठन की राष्ट्रीय दिशा से अवगत कराएंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में ब्रज प्रदेश के यूपी बोर्ड और सीबीएसई से सम्बद्ध 60 विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्याएं सम्मिलित हुए।

सत्र संचालन एवं प्रमुख उपस्थिति –
बैठक का संचालन छाता के प्रधानाचार्य श्री शशांक तिवारी ने किया। उल्लेखनीय उपस्थिति में श्री होड़िल सिंह (क्षेत्रीय शारीरिक संयोजक), श्री महेन्द्र पाल (प्रमुख संस्कार केंद्र), श्री राजेन्द्र कुमार, श्री राकेश पाठक, श्री विश्वेद्र गौतम एवं श्री कुमार प्रखर उपस्थित रहे। यह बैठक 12 से 14 मई 2025 तक चलेगी, जिसका उद्देश्य शैक्षिक कार्यों की समीक्षा, आगामी योजनाओं का निर्माण तथा विद्यालयों को नई दिशा देना है।